Bishan Singh Bedi Died: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, खेल जगत में फैली शोक की लहर

Bishan Singh Bedi Died: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का  निधन, खेल जगत में फैली शोक की लहर

Bishan Singh Bedi Died: क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आई है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर 77 साल के थे। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। इसके साथ ही उन्होने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लिए।

 बिशन सिंह बेदी ने अपने करियर में कुल 1560 विकेट लिए थे। बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था। वह बाएं हाथ के स्पिनर थे।1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का बेदी हिस्सा रहे थे।

ऐसे हुई थी शुरूआत

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 जनवरी 1967 को की थी और आखिरी मैच भारत के लिए उन्होंने 4 सितंबर 1979 को खेला था। बिशन सिंह बेदी घरेलू स्तर पर दिल्ली के लिए खेलते थे जिसके बाद उनका चयन भारतीय टीम में हो गया। काउंटी क्रिकेट में बेदी ने नॉर्थ हैम्पटनशायर टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। वहीं बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 1966 में ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था जबकि उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में 1979 में द ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था

बिशन सिंह बेदी के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच 13 जुलाई 1974 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था तो वहीं उन्होंने आखिरी वनडे मैच 18 जून 1979 को मैनचेस्चर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। भारत के लिए बेदी ने  सिर्फ 10 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए थे और बेस्ट प्रदर्शन की बात की जाए तो वो 44 रन देकर 2 विकेट रहा था। टेस्ट क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान ने 67 मैचों में 656 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 50 रन रहा था।

Leave a comment