
Sana Khan Announce Pregnency: आए दिन बॉलीवुड के सितारे कुछ न कुछ नया करते ही हैं। कभी शादी को लेकर ऐलान किया जाता है, तो कभी सगाई की खबर दी जाती है। तो कभी बच्चे को लेकर अपडेट दी जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही सुनने को मिला है। बता दें कि बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस मौके पर सना खान ने कहा कि अल्लाह ने दुआ कुबूल की, दी खुशखबरी।
सना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि जल्द ही घर नन्हा मेहमान आने वाला है। सना खान एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार मां बनने वाली हूं। प्रग्नेंसी के दूसरे ट्रायमेस्टर में हूं। सना ने कहा कि अल्लाह हमारी प्रेग्नेंसी को सलामत रखें। उन्होंने कहा कि आप ही हैं जिन्होंने हमारी दुआ को कुबूल की है। पती- पत्नी पर अपनी दुआएं बनाए रखें।
सना खान हुईं खुश
सना खान ने आगे कहा कि अल्लाह के पास ही वो पावर है, जो वो आपको दे सकते हैं। अगर आप सच्च दिल से दुआ करेंगे, तो वो दुआ कुबूल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को बढ़ाने में उनका अहम हाथ रहा है। सना ने कहा कि अल्लाह हमारी दुआ कुबूल करें और आसनी से हमलोगों की राह बनें। यह मैं दुआ करती हूं।
सना ने सईद से की है शादी
बता दें कि सना खान ने गुपचुप तरिके से अनस सईद से शादी की थी। उस समय उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं, शादी के बाद साल 2023 में सना खान ने पहले बच्चे को जन्म दिया था। बता दें कि दोनों कपल का एक बेटा है। जिसका नाम सईद तारीक जमील है। सना का कहना है कि सईद जल्द ही बड़े भाई बनने वाले हैं। वहीं, फैस सना को बधाइयां दे रहे हैं।
Leave a comment