IPL Latest News: पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की क्रिकेट में वापसी, IPL 2025 में इस टीम को देंगे कोचिंग

IPL Latest News: पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की क्रिकेट में वापसी, IPL 2025 में इस टीम को देंगे कोचिंग

Rahul Dravid Rajasthan Royals Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल में वापसी करने को तैयार हैं। आईपीएल में राहुल द्रविड़ को खेलते हुए नहीं, बल्कि कोच की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स की टीम हेड कोच के लिए नियुक्त कर सकती हैं। टी20 विश्व कप 2024 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग कार्यकाल के दौरान ही भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया।

इन्हें बनाया गया असिस्टेंट कोच

क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स भारत के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को द्रविड़ का असिस्टेंट कोच बना सकता है। भारत के पूर्व सेलेक्टर राठौड़ 2019में भारत के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले NCA में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग संभालेंगे। वहीं कुमार संगकारा जो 2021 से टीम के डायेक्टर क्रिकेट हैं, वह फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे और अन्य लीगों में उनकी टीमों की देखभाल करेंगे। इनमें SA20 में पार्ल रॉयल्स और CPL में बारबाडोस रॉयल्स शामिल है। 

सिर्फ एक बार चैंपियन बनी राजस्थान

राजस्थान ने सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। 2008 के पहले संस्करण में टीम दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी। अब राजस्थान को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है।

Leave a comment