
Hezbollah Attacks On PM Netanyahu: मिडिल ईस्ट में तनाव कम होते नहीं दिख रहा है। इस बीच इजरायल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने तनाव बढ़ने की लगभग पुष्टि कर दी है। जानकारी के अनुसार, उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को हिज्जबुल्लाह ने निशाना बनाया है। बीती रात नेतन्याहू के आवास के पास दो फ्लैश बम आ कर गिर गए। हालांकि, जिस वक्त यह हमला हुआ, उस वक्त पीएम नेतन्याहू या उनके परिवार के कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में हिज्जबुल्लाह ने पीएम नेतन्याहू को दूसरी बार निशाना बनाने की कोशिश की गई है।
हिजबुल्लाह के निशाने पर इजराइली PM नेतन्याहू
फिलहाल, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हमले के पीछे कौन था? पिछले महीने (19 अक्टूबर) भी इजराइली पीएम के आवास पर ड्रोन हमला हुआ था। हालांकि, इस हमले को लेकर ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने दावा किया था। उस समय पीएम नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर उनकी और उनकी पत्नी की हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है। सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर कहा, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है।'
Leave a comment