रात को ऑक्सीजन छोड़ने वाले ऐसे पांच INDOOR प्लांट्स, जो आपके घर में भी चार-चांद लगाती है; जानिए

रात को ऑक्सीजन छोड़ने वाले ऐसे पांच INDOOR प्लांट्स, जो आपके घर में भी चार-चांद लगाती है;  जानिए

नई दिल्ली: देश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही  प्रदूषण से मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार कई कदम उठा रहे है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अपने घर में लगा सकेंगे।  

हम सभी जानते हैं, कि पौधे दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ती है और रात को कार्बन डाइऑक्साइड, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जो रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं। तो उन पौधों को अपने घरों में लगाएं। आपके आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाने के साथ ही ये पौधे घर के इंटीरियर में चार-चांद भी लगाती है। 

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो कई सारे चीजों में काम आती है। जैसी की स्कीन और बालों से जुड़ी समस्याओं में इसका उपयोग किया जाता है। साथ ही एलोवेरा दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी ऑक्सीजन छोड़ती है।

मनी प्लांट

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो रात के समय में भी ऑक्सीजन छोड़ती है। साथ ही मनी प्लांट को बेहद शुभ भी माना जाता है। इस पौधे को घर में लगाने से माना जाता कि धन से जुड़ी परेशानियों में सुधार आता है।

गोल्डन पाम

गोल्डन पाम को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे कि एरेका पाम, बटरफ्लाई पाम और पीली पाम। यह घरों, होटलों और ऑफिसेज में खासतौर से देखा जाता है, लेकिन इसका काम सिर्फ जगह की खूबसूरती बढ़ाना ही नहीं, बल्कि अंदर की हवा को साफ बनाए रखना भी है। गोल्डन पाम रात के समय में भी ऑक्सीजन छोड़ता है।

स्नेक प्लांट

स्नेक लप्लांट एक ऐसा पौधा है जो कि घर के वातावरण को सुध बनाने में मदद करता है। यह पौधा हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और कार्बन डाईऑक्साइड को अवशोषित करता है और आपके कमरे की हवा को स्वच्छ बनाता है। स्नेक प्लांट को लगाना और इसकी देखरेख भी बेहद आसान है। बिना पानी के भी ये कई दिनों तक हराभरा रह सकता है।

तुलसी पौधा

तुलसी पौधा हिंदू धर्म में पूजनीय होती है। माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से नाकारत्मक चीजों का वास नहीं होता है। और साथ ही इस पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल सर्दी, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के इलाज में किया जाता है। वैसे तो इसे ज्यादातर लोग घर के बाहर ही लगाते हैं, लेकिन आप इसे घर के अंदर भी लगा सकते हैं। यह पौधा दिन ही नहीं रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ती है।  

Leave a comment