बहराइच हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, नेपाल भागने की कोशिश में था शख्स

बहराइच हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, नेपाल भागने की कोशिश में था शख्स

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा ने बर्बरता की सारी हदें पार करदी है। इस हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की बर्बरतापूर्वक पिटाई व गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, पुलिस की ओर से इस मामले की पूरी तरह से छानबीन की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को रामगोपाल मिश्रा की हत्या का एक आरोपी मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।

नेपाल भागने की कोशिश में था

पुलिस के अनुसार, आरोप दानिश नेपाल भागने की फिराक में था। तभी उसे पुलिस की एक टीम ने उसे पकड़ लिया। लेकिन गोली कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। सीओ रवि पोखर ने बताया है कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

बहराइच जिले में हुई हिंसा में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान आरोपियों ने रामगोपाल को अगवा कर लिया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसमें पता चला कि रामगोपाल को गोली मारने से पहले उसको बहुत टॉर्चर किया गया था। उसके चेहरे, गले और सीने में गोली के करीब 35 छर्रे लगने के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, करंट लगने और घावों से ज्यादा खून बहने की वजह से रामगोपाल को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

कैसे भड़की बहराइच में हिंसा?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था। जब ये जुलूस महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले में पहुंचा, वैसे ही दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई।   

Leave a comment