मुंबई के बहुमंजिला इमारत में आग से हाहाकार, तीन लोगों की गई जान

Fire In Building: मुंबई के लोखंडवाला इलाके के एक 14 मंजिला आवासीय इमारत में बुधवार यानी 26 अक्टूबर की सुबह आग गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। य़ह जानकारी अधिकारियों ने दी है। नगर निकाय के एक अधिकारी नेकहा कि आग सुबह करीब आठ बजे लगी। उन्होंने बताया कि आग अंधेरी इलाके में रिया पैलेस बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह करीब नौ बजे तक आग बुझा ली गई है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। मरने वालों में एक परिवार के दो सदस्य और उनका एक नौकर है। मृतकों की पहचान 74 वर्षीय चंद्रप्रकाश सोनी, 74 वर्षीय कांता सोनी के रूप में हुई है। वहीं नौकर की उम्र 42 वर्ष है। मृतक दंपत्ति का बेटा विदेश में नौकरी करता है।
पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया
दंपत्ति के पड़ोसियों ने जब मकान से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने घर को खुलवाना चाहा लेकिन, अंदर से किसी ने कोई जबाव नहीं दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों लोगों को घर से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
Leave a comment