Film Class Of 83 First Look : फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का फर्स्ट लुक रिलीज, कुछ अलग अंदाज में दिखे बॉबी देओल

Film Class Of 83 First Look :  फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का फर्स्ट लुक रिलीज, कुछ अलग अंदाज में दिखे बॉबी देओल

नई दिल्ली:  बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरूख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के लुक पोस्टर में एक्टर बॉबी देओल का काफी अच्छा और अनसीम अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म में बॉबी देओल आईपीएस ऑफिसर बने हैं.

आपको बता दें कि, फिल्म क्लास ऑफ 83 का लुक रिलीज कर दिया गया है.फिल्म का फर्स्ट लुक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर शेयर किया गया है. फिल्म में बॉबी देओलआईपीएस ऑफिसर का किरदार निभा रहे है. फोटो में बॉबी देओल एक इवेंट में पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं. आंखों में बड़ा सा चश्मा, मूंछे और पुलिस की वर्दी में बॉबी देओल लुक पोस्टर में काफी गंभीर नजर आ रहे है.

फिल्म का फर्स्ट लुक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शेयर किया है. प्रोडक्शन हाउस ने ये पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- A dean who's a class apart, quite literally! इस इसका मतलब है कि, एक डीन जो एक वर्ग को अलग करता है. वहींये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. लेकिन अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि, फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे. इसका निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है.

वहीं ये फिल्म एक किताब पर बेस्ड है जिसका नाम है सैय्यद युनुस हुसैन जैदी. ये फिल्म  नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.नेटफ्लिस पर बहुत से बड़े प्रोजेक्ट्स रिलीज किए जाएंगे. जिसमें से एक प्रोजेक्ट फिल्म 'क्लास ऑफ 83'भी है.

Leave a comment