अमेरिका में भारत से फरार 8 आतंकी गिरफ्तार, गैंगस्टर्स और खालिस्तानियों पर FBI ने कसा शिकंजा

अमेरिका में भारत से फरार 8 आतंकी गिरफ्तार, गैंगस्टर्स और खालिस्तानियों पर FBI ने कसा शिकंजा

Khalistani Arrested in America: अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने भारत से फरार 8भारतीय मूल के गैंगस्टरों और आतंकियों को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर भारत में सक्रिय आपराधिक और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इनमें पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पवित्तर सिंह बटाला भी शामिल है, जो खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जरिए पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। ये आरोपी अमेरिका में अवैध रूप से रहते हुए हथियारों की तस्करी, सुपारी किलिंग और धमकियों जैसे अपराधों में शामिल थे, और FBI अब इनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

भारत में आतंकी साजिशों का केंद्र बना अमेरिका

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पवितर बटाला के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जो लंबे समय से वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, यह आरोपी अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कर वहां से भारत में आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पवितर जैसे अपराधी अमेरिका को अपनी साजिशों का अड्डा बना रहे हैं, जहां से वे भारत में अपराधों को बढ़ावा देते हैं। भारतीय एजेंसियां इनके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर प्रत्यर्पण की मांग कर रही हैं, लेकिन ये अपराधी अमेरिकी कानूनों का फायदा उठाकर लंबी कानूनी प्रक्रिया के जरिए निर्वासन से बचने की कोशिश करते हैं। 

गैंगस्टरों का नया ठिकाना

हाल के वर्षों में अमेरिका, भारत से फरार गैंगस्टरों और आतंकवादियों के लिए पनाहगाह बनता जा रहा है। गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा जैसे कुख्यात अपराधी वहां शरण ले चुके हैं। ये लोग जानबूझकर अमेरिका में गिरफ्तारी देकर कानूनी प्रक्रिया को लंबा खींचते हैं ताकि निर्वासन से बच सकें। भारतीय जांच एजेंसियां इनके खिलाफ लगातार सबूत जुटा रही हैं। अब FBI की हालिया कार्रवाई से इनके आपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा कसता दिख रहा है, जिससे भारत को इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में सहायता मिल सकती है। 

FBI की कार्रवाई और गिरफ्तारियां

11जुलाई, 2025को, सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की AGNET इकाई ने FBI और स्थानीय स्वाट टीमों के साथ मिलकर अपहरण और यातना से जुड़े एक गिरोह की जांच के तहत सैन जोकिन काउंटी में पांच तलाशी वारंट जारी किए। इस ऑपरेशन में आठ लोगों—दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इन पर मशीन गन, असॉल्ट राइफल, उच्च क्षमता वाली मैगजीन और अन्य अवैध हथियार रखने के गंभीर आरोप हैं। तलाशी में पांच हैंडगन (एक स्वचालित ग्लॉक सहित), एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों राउंड गोला-बारूद, उच्च क्षमता वाली मैगजीन और 15,000डॉलर से अधिक नकदी जब्त की गई। यह कार्रवाई भारतीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर आधारित थी, जिसमें अमेरिका में शरण लेने वाले भारतीय गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों का खुलासा हुआ था।

 

Leave a comment