
Fashion Tips:फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में दिवाली के साथधनतेरस, भाई दूज,गोवर्धन पूजा और छठ पूजा का त्योहार भी मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन में खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती है।तो आपको नए फेब्रिक और लाइट मेकअप लुक को ट्राई कर सकते है।आज हम आपको कुछ सुझाव देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप फेस्टिव सीजन में खुद को सुंदर और स्टाइलिश दिखा सकती है
मिनिमल मेकअप लुक–खूबसूरत दिखने के लिए आपको ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं। एक समय था जब महिलाएं खुद को मेकअप से ढक देती थीं। लेकिन अब समय बदल चुका अब कम मेकअप को पंसद किया जाता है। आप कम मेकअप में भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
सही कपड़े का चुनाव- फेस्टिवल में खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी है कि आप ऐसे फेब्रिक का चुनाव करें जो आपकी स्किन कलर से मैच करता हो। कोशिश करें कि ऐसा फेब्रिक ट्रेंडी होने के साथ ही इजी टू मेंटेन भी होना चाहिए। साथ ही पहनने में भी आरामदायक होना चाहिए।
मिक्स एंड मैच- आजकल मिक्स एंड मैच का दौर है। आपमैचिंग के चक्कर में पड़ने की बजाय आप मिक्स एंड मैच का सहारा ले अपने लुक को अच्छा बना सकते हैं।हवी सूट की बजाय आप लाइट वेट सूट के साथ हवी दुप्पटा कैरी कर सकती है।
ट्रेडी ज्वैलरी- हल्के-आकर्षक नेकलेस और पेंडेंट ने भारी-भरकम जेवरों के चलन को पीछे कर दिया है। नई-नई डिजाइन में आए पेंडेंट हर उम्र में हर ड्रेस के साथ कैरी किए जा सकते हैं। कई तरह के नेकलेस और पेंडेंट इन दिनों ट्रेंड में हैं। ये अलग-अलग आउटफिट के लिए अलग-अलग डिजाइन में मौजूद हैं।
सिंपलीसिटी है जरूरी- आपकी सादगी आपको सुंदर और आकर्षक बनाने मे मदद करता है ।ऐसे में काफी जरूरी होती है कि आप इस फेस्टिव सीजन में आप कम से कम एंब्रॉयडरी वाली साड़ी के लिए हल्के आभूषण और हल्की साड़ी के साथ हैवी आभूषण पहन कर अपने लुक को सुधार सकते है।
खुद को करे पैम्पर- इस फेस्टिव सीजन आप अपनी चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल,फेश क्लीजिंग,मैनीक्योरऔर पेडीक्योर का सहारा ले सकती है।इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा।साथ ही आप खुद को सुंदर और फ्रेश फील करेंगी।
Leave a comment