Farmers Protest: 13 महीने बाद शंभू-खिनौरी बॉर्डर खाली, BJP-Congress ने 'आप सरकार' को घेरा

Farmers Protest: 13 महीने बाद शंभू-खिनौरी बॉर्डर खाली, BJP-Congress ने 'आप सरकार' को घेरा

Farmers Protest Update: पंजाब पुलिस ने कल यानी बुधवार को आंदोलनरत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने देर रात शंभू और खनौरी बॉर्डर को जबरन खाली भी कराया। पुलिस ने बुलडोजर की मदद से दोनों बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए स्थायी और अस्थायी टैंट को हटा दिया।

गुरुवार सुबह पुलिस ने दोनों बॉर्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस के 3 हजार से भी ज्यादा जवानों को यहां तैनात किया गया है। वहीं, अब इस पूरे मामले में सियासत भी तेज हो गई है।

बीजेपी का AAP पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पंजाब की भगवंत मान सरकार और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल ने एक बार दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों को पानी, बिजली और वाईफाई मुहैया कराया था, लेकिन अब पंजाब की AAP सरकार उनके टेंट और कैंपसाइट को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है।'

कांग्रेस का 'आप सरकार' पर वार!

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी किसानों पर पंजाब पुलिस के इस एक्शन की कड़े शब्दों में निंदा की है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'पहले शांति समझौते के लिए बुलाया, फिर गिरफ्तारी का कुच्रक चलाया। भाजपा की केंद्र सरकार व पंजाब की आम आदमी सरकार ने मिलकर किसानों को MSP गारंटी पर बात चीत को बुलाकर और धोखे से गिरफ्तारी कर विश्वासघात किया है।

वहीं, किसान पुलिस के इस एक्शन से काफी ज्यादा नाराज हैं। किसानों नेता सतनाम सिंह पन्नू ने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि भगवंत मान सरकार और मोदी सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आज हरियाणा और पंजाब में डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

Leave a comment