Farmer Protest: दो दिन के लिए टला किसानों का दिल्ली कूच, जानें क्या हैं उनका अगला प्लान

Farmer Protest: दो दिन के लिए टला किसानों का दिल्ली कूच, जानें क्या हैं उनका अगला प्लान

Farmer Protest: किसान अपनी मांगों को लेकर बार्डरों डटे हुए है। फिलहाल, उन्होंने दो दिनों के लिए दिल्ली कूच को टाल दिया है। किसान शूंभ और खनौरी बॉर्डर पर बैठे रहेंगे। चौथे दौर की बैठक के बाद किसानों ने दिल्ली कूच किया था। शंभू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के बीच संर्घष भी हुआ था। जिसके बाद किसानों ने शाम को शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हम खनौरी में हुई घटना पर चर्चा करेंगे। दिल्ली की ओर हमारे मार्च को दो दिन के लिए हम रोका जाएगा। हम बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि हमारा आगे का आंदोलन क्या होगा। उन्होंने कहा कि कल और परसों शांति रहेगी। हम नीति बनाएंगे। परसों सामने हम दोनों फोरमों की रणनीति आपके सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली कूच आंदोलन के स्टे का ऐलान किया है। अगले दो दिनों तक आगे ना बढ़ने का ऐलान किया है।

सरकार से बातचीत की कोई चिट्ठी नहीं आई- किसान

किसानों को लेकर कहा कि सरकार की नियत सबके सामने है। हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। अगर पंजाब सरकार रोकती है तो उसका भी रुख देखेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार से बातचीत की कोई चिट्ठी नहीं आई है। अगर बैठक का बुलावा आया तो विचार करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "पंजाब में किसान संगठनों के साथ कई दौर की सार्थक बातचीत हुई है। अभी भी किसानों को कहा है कि इसका समाधान हम वार्ता से निकालेंगे। सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, हम फिर से बात कर सकते हैं।"

Leave a comment