मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा से गैंगस्टर ने भेजा वॉइस नोट

मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा से गैंगस्टर ने भेजा वॉइस नोट

Honey Singh Death Threat: मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह इन दिनों एक बार फिर दमदार वापसी को एंजॉय कर रहे हैं। लंबे समय तक ब्रेक लेने के बाद हनी सिंह ने हाल ही में कुछ गाने रिलीज किए हैं जो काफी हिट भी हुए। अब सिंगर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं दरअसल, मशहूर रैपर को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। कनाडा में बैठे इस गैंगस्टर ने वायस नॉट भेजकर धमकी दी है, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दे दी है। पुलिस ने वायस नॉट की जांच शुरू दी है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का हैआरोपी

बताते चलें, गोल्डी बरार पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है। उसने इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। उसने इसी साल मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

काफी टाइम तक अपने काम से बनाई थी दूरी

बात करें हनी सिंह की तो सिंगर ने कुछ वक्त पहले ही इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है. दरअसल हनी ने डिप्रेशन की वजह से काफी टाइम तक अपने काम से दूरी बना ली थी.  हनी ने साल 2005 में बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू किया था. फिर इंडस्ट्री को कई हिट गाने और रैप से पहचान करवाने वाले हनी अचानक नशे की लत में घिर गए और फिर बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए.

Leave a comment