S Jaishankar News: विदेश मंत्री बनते ही Action Mode में दिखे एस जयशंकर, Pok को लेकर कहीं ये बात

S Jaishankar News: विदेश मंत्री बनते ही Action Mode में दिखे एस जयशंकर,  Pok को लेकर कहीं ये बात

S Jaishankar on Pakistan-China: डॉ. एस जयशंकर एक बार फिर से देश के लिए विदेश मंत्री का पद संभाल रहे हैं। मंगलवार के दिन जयशंकर ने विदेश मंत्रालय पहुंचकर देश के नए विदेश मंत्री के तौर पर अपना कार्यभर संभाला है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान-चीन पर ऐसा कुछ कह दिया है, जिसके बाद लोग हैरान हो गए है।

बता दें कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण प्रदर्शन किया। हमने जी20 की अध्यक्षता की। हमने वैक्सीन मैत्री आपूर्ति सहित कोविड की चुनौतियों का सामना किया। हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का केंद्र भी रहे। पिछले दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में यह मंत्रालय बहुत ही जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है। आप इसे हमारी बेहतर पासपोर्ट सेवाओं, विदेशों में भारतीयों को दिए जाने वाले सामुदायिक कल्याण कोष समर्थन के संदर्भ में देख सकते हैं।"

सरकार बनने पर बताई राजनीतिक स्थिरता

गौरतलब है क पाकिस्तान और चीन के साथ अगले पांच साल के रिश्तों पर बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम विवादों को सुलझाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि “किसी देश में खासतौर पर किसी लोकतंत्र में ये बहुत बड़ी बात होती है, जब लगातार तीन बार किसी सरकार को चुना जाता है। इस वजह से दुनिया को जरूर महसूर होगा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है”।

पाकिस्तान और भारत के रिश्ते पर कही ये बात

वहीं उन्होंने आगे कहा कि जहां तक चीन और पाकिस्तान की बात है, इन देशों के साथ भारत के रिश्ते थोड़े अलग हैं। इस वजह से समस्याएं भी अलग हैं। चीन के संबंध में हमारा ध्यान सीमा मुद्दों का समाधान खोजने पर होगा और पाकिस्तान के साथ हम कई साल पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दें का समाधान ढूंढना चाहेंगे।

Leave a comment