WhatsApp पर आने जा रहा धमाकेदार फीचर, बदल जाएगा वीडियों कॉल करने का तरीका

WhatsApp पर आने जा रहा धमाकेदार फीचर, बदल जाएगा वीडियों कॉल करने का तरीका

नई दिल्ली: वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लेकर हमेशा एक्टिव रहता हैं। साथ ही समय-समय नए-नए फीचर भी लेकर आता रहता हैं। ऐसे में एक और नए फीचर की चर्चा हो रही हैं। कहा जा रहा हैं कि कंपनी वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर काम कर रही है। जिसके लागू होने पर यूजर्स का वीडियो कॉल करने का अंदाज ही बदल जाएगा।   

WaBetaInfo ने रिपोर्टके अनुसार, ने फीचर को अभी सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है। वहीं सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में इसे और भी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स जिन्होंने लेटेस्ट WhatsApp iOS बीटा वर्जन को इंस्टॉल किया है, उनको वीडियो कॉल्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का एक्सेस मिल रहा है। इस फीचर के आ जाने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरन भी मल्टीटास्किंग कर पाएंगे। ये फीचर फिलहाल आईओएस16.1 या उससे अधिक वर्जन पर काम कर रहा है। इसके साथ कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए शॉर्टकट बटन भी टेस्ट कर रही है।

कहा जा रहा है कि कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज सेक्शन को रिडिजाइन कर रही है। इस फीचर से नए और पुराने दोनों चैट्स को डिसअपीयरिंग थ्रेड की मार्क किया जाएगा। वहीं आने वाले समय में इस फीचर को सभी के लिए लागू किया जाएगा। जिससे यूजर्स का एक्सीपीरिएंस काफी बदल जाएगा।

Leave a comment