Ernakulam Blast: केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ है। धमाके में एक शख्स की मौत और 20 लोग के घायल होने की खबर है। कन्वेंशन सेंटर में धमाके के वक्त लगभग 2000 लोग मौजूद थे। कन्वेंशन सेंटर में यहोवा की प्रार्थना चल रही थी।
ब्लास्ट के जुड़ा केरल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक अधिकारी के अनुसार सुबह 9 बजे विस्फोट के बाद पुलिस के पास मदद के लिए फोन आने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
दो हजार से अधिक लोग थे मौजूद
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर में तीन दिन के कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त हॉल में दो हजार से अधिक लोग मौजूद थे। चश्मदीदों ने दावा किया है कि एक के बाद एक 3-4 ब्लास्ट हुए जिनमें कई लोग घायल हुए हैं। सूत्रों ने बताया है कि अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लिया है। ब्लास्ट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी। एनआईए की फॉरेंसिक टीम कुछ देर में मौके पर पहुंचने वाली है।
अमित शाह ने ली जानकारी
वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने इस ब्लास्ट को लेकर सारी जानकारी ली है। सीएम ने अमित शाह को हालात के बारे में बताया है और यह भी बताया है कि पुलिस घायलों को हर संभव मदद और मौके पर राहत और बचाव में तत्परता से जुटी हुई है। अमित शाह ने केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Leave a comment