आर्मी की आवाजाही वाला रेलवे ट्रैक भी सुरक्षित नहीं, रुड़की में बड़ा हादसा होते-होते टला

आर्मी की आवाजाही वाला रेलवे ट्रैक भी सुरक्षित नहीं, रुड़की में बड़ा हादसा होते-होते टला

AttemptToDerailTheTrain:आखिरकार ट्रेनों को पलटाने की ये साजिश लगातार क्यों हो रही है। लोग इस बात से सदमें में हैं कि आखिर कुछ असमाजिक तत्व ट्रेन को पलटाने की साजिश क्यों कर रहे हैं। रेलवे भी इस बात की काट नहीं निकाल पा रहा है। अब ताजा मामला रुड़की से आया है। वो भी आर्मी की आवाजाही वाला रेलवे ट्रैक पर। आपको बता दें कि रुड़की में मालगाड़ी को पलटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया था। हालांकि लोको पायलट की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया।                                    

लोको पायलट ने दिखाई समझादारी                                                      

आपको बता दें कि रुड़की के ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर मिला। जिसके बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को रोका। लोको पायलट ने इसकी जानकारी मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद सिलेंडर को हटाया गया। अब रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज                                                                              

आरपीएफ ने घटना के बाद बयान जारी किया है। आरपीएफ ने कहा कि घटना के बाद रेलवे कर्मचारी और सुरक्षा बल ने घटनास्थल से लेकर पांच किलोमीटर के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया है। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि गैस सिलेंडर ट्रैक पर कहां से आया। हालांकि अब गैस सिलेडर को ढंडेरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास रखवा दिया गया है। मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

आर्मी का होता है मूवमेंट                           

बता दें कि जिस स्थान पर रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर मिला है। उससे थोड़ी दूर बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर का मुख्यालय भी है। इस स्टेशन से सेना का मूवमेंट होता रहता है। यहीं से मालगाड़ी के जरिए सेना के वाहन और जवान आवाजाही करते हैं। यहां पर सेना के लिए अलग से रेलवे ट्रैक भी बिछाया गया है।  

Leave a comment