Delhi AQI: दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा हुई जहरीली, इन दो इलाकों में AQI 400 पार

Delhi AQI: दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा हुई जहरीली, इन दो इलाकों में AQI 400 पार

Delhi Pollution Level: दिवाली का त्योहार आने में करीब 14 दिनों का समय बांकी है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई है। ITI जहांगीरपुरी में 467 और मुडंका में 445 AQI दर्ज किया गया है। इसके अलावा भी अन्य कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरे के निशाना को छू रहा है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली को जलाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यही कारण है कि लगातार पांचवे दिन भी प्रदूषण का स्तर ज्यों का त्यों बना हुआ है। हालांकि, दिल्ली सरकार के द्वारा पानी का छिड़काव करके प्रदूषण कम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उसके बाद भी लोगों को जहरीली हवा से निजात मिलते नहीं दिख रही है। राहत की बात ये है कि मौसम विभाग ने 18 ये 23 अक्टूबर तक मौसम साफ होने की संभावना जताई है।

इन इलाकों की स्थिति बद से बत्तर

दिल्ली में पिछले पांच दिनों में प्रदूषण का कहर आम लोगों को झेलना पड़ रहा है। सरकार के तमाम कोशिशों और दावों की पोल खुलते दिख रही है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल अति गंभीर स्थिति में पहुंच गई। आईटीआई जहांगीरपुरी में 467, मुंडका में 445, डीआईटी में 386, न्यू सरुप नगर में 372, प्रशांत विहार में 362, आईपी एक्सटेंसन में 356, इहबास में 353, आनंद विहार में 353, पूठ खुर्द में 352, भलस्वा लैंडफिल में 327, कोहट इन्क्लेव में 327, रोहिणी सेक्टर 7 में 325, नरेला 314, मुस्तफाबाद 305, रोहिणी सेक्टर 15 में 305, रोहिणी सेक्टर 30 में 302 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को 13 (वायु गुणवत्ता) निगरानी केंद्रों जैसे अशोक विहार, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला फेज 2, शादीपुर और विवेक विहार में ‘रीडिंग’ 300 से ऊपर दर्ज की गई।

प्रदूषण पर आरोप प्रत्यारोप

दिल्ली की जनता हर साल प्रदूषण का मार झेलने को विवश रहती है। सरकार हर साल स्थिति सुधारने को लेकर भरोसा देती है लेकिन कोई भी सुधार देखने को नहीं मिलती। AAPके आधिकारिक हैंडल से हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की तस्वीर साझा करके लिखा, “BJP के राज में पूरे हरियाणा में जल रही है पराली।”जानकारों की माने तो दिल्ली की हवा अभी और जहरीली होने वाली है। हर साल दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। लेकिन इस बार दिवाली से 15 दिन पहले ही AQI400 पार हो चुका है।  

Leave a comment