
Champions Trophy: चैंपियंस ट्राफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी विवाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी को पूर्व समर्थन का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को ‘पूरा समर्थन’ दिया। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि देश को इस मामले से निपटने के दौरान अपना आत्मसम्मान बनाए रखना चाहिए। शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक भी हैं। उन्होंने नकवी से यह भी कहा कि यह केवल पैसे का मामला नहीं है क्योंकि जनता की भावनाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शहबाज अफरीदी ने कहा कि देश को इस मामले से निपटते समय अपना आत्मसम्मान बनाए रखना चाहिए।
दुबई में मैच खेलेगा भारत
पीटीआई के मुताबिक, बीते गुरूवार को दुबई में अपने मुख्यालय में नए अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान निर्णय को अंतिम रूप दिया गया। सभी पक्षों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।
Leave a comment