टीवी जगत का ये एक्टर करने जा रहा है 18वीं बार शादी! खुद दी जानकारी

टीवी जगत का ये एक्टर करने जा रहा है 18वीं बार शादी!  खुद दी जानकारी

बड़े अच्छे लगते है 3...टीवी एक्टर नकुल मेहता अक्सर अपनी रियल पत्नी के साथ देखे जाते है। लेकिन रियल पत्नी से ज्यादा फैंस उन्हें ऑन स्क्रीन पत्नी के साथ देखते है और हाल ही में एक्टर बड़े अच्छे लगते है सीजन 3 में नजर आ रहे है। जिसमें उनकी पत्नी राहुल वैद्य की पत्नी दिशा परमार के साथ साथ फेरे लेंगे। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने दी है, लेकिन इसके साथ ही एक्टर ने एक खुलासा किया है कि वह ये 18वीं शादी करने जा रहे है।

18वीं बार शादी करने जा रहे एक्टर

दरअसल, टीवी एक्टर नकुल मेहता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि वह अपनी जिंदगी में 17बार दूल्हा बन चुके हैं और उनकी 18वीं शादी की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक वह ऑन स्क्रीन 17बार और रियल लाइफ में 1बार शादी कर चुके हैं। इसलिए वह वीडियो में साफ शब्दों में बता रहे हैं कि उन्होंने रील लाइफ में 18  बार शादी की है।

नकुल मेहता ने बताया कि अब उनके शो 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3' में एक बार फिर जल्द ही उनकी और दिशा परमार की शादी यानी राम और प्रिया की शादी वाला सीन आने वाला है। उन्होंने बताया है कि वह बार-बार दूल्हा बनकर थक चुके हैं। हालांकि कुछ भी हो नकुल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और कमेंट में लोग उनके मजे ले रहे हैं।

बता दें कि रियल लाइफ में नकुल मेहता की शादी लंबी रिलेशनशिप के बाद जानकी पारेख से हुई थी। दोनों ने साल 2012में सात फेरे लिए थे। इनसे इन्हें बेटा भी है।

Leave a comment