‘वो झूठ बोल रहा है...’, अविनाश के साथ रिलेशनशिप को लेकर फलक की बहन ने तोड़ी चुप्पी

‘वो झूठ बोल रहा है...’, अविनाश के साथ रिलेशनशिप को लेकर फलक की बहन ने तोड़ी चुप्पी

Shafaq Naaz slams ex-boyfriend Avinash Sachdev:  बिग बॉस ओटीटी-2 की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपने नाम की। इस शो की फैंस के बीच काफी चर्चाएं भी हुई, जहां एल्विश यादव और अविनाश सचदेव की लड़ाई देखने को मिली तो वहीं अविनाश और फलक के लव एंगल भी दिखा। हालांकि फलक की और से ये रिश्ता दोस्ती का था। पर अविनाश ने अपने फीलिंग को फलक के सामने रखा था। उस दौरान फलक ने इस रिश्ते को आगे बढ़ने से इंकार कर दिया था। फिर शो से बाहर आने के बाद अफवाहें चली कि अविनाश फलक की बहन को डेट कर रहा था। लेकिन इस पर अविनाश से साफ इंकार कर दिया। उस समय फलक की बहन ने इस बारे में कुछ नहीं कहा।

अविनाश फलक की बहन को कर रहा था डेट

अविनाश ने  के बाहर आने के बाद ही वह इस पर कोई रिएक्शन देंगी। अविनाश ने फलक नाज के साथ कोई भी सीरियस रिलेशनशिप होने की बात को नकार दिया है। अविनाश का कहना है कि उनके और शफक नाज के बीच कुछ नहीं है। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक आउटडोर शूट जरूर किया था। हम साथ रहे थे उस समय बॉन्डिग भी अच्छी थी। अब शफक जो बात बोल रही है वो काफी निराश करने वाली हैं।

शफक नाज अविनाश के प्यार में थी पागल

दूसरी तरफ शफक नाज का कहना है कि अविनाश एक रिश्ते को लेकर झूठ बोल रहे हैं किसी भी रिश्ते में रहना शर्म की बात नहीं है, कम से कम उन्हें हमारे रिश्ते की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था। अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए शफक नाज ने बताया कि अविनाश को भले ही हमारा रिश्ता याद ना रहा हो, लेकिन उनके साथ मेरा पहला सीरियस रिलेशनशिप था और इसके बाद मै काफी हर्ट हुई थी। हम दोनों ने एक-दूसरे को करीब 6 महीने तक डेट किया था।

एक्ट्रेस ने बताया कि जह उन्होंने मुझसे बिना बताए रिश्ता खत्म कर दिया था तो मै बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी, और मेरे पर अविनाश का भूत सवार हो गया था।

Leave a comment