
Entertainment: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। आए दिन एक्ट्रेस की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वीडियो में की गई हरकतों से लोग काफी मनोरंजन करते है। लेकिन कई बार उनकों ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक और वीडियो राखी की वायरल हो रही है जिसमें वह अपने सिर पर अंडे फोड़ती नजर आ रही है। इतना ही नहीं राखी अपनी अच्छे पति मिलने की कामना भी कर रही है।
दूल्हे की तलाश में निकली राखी
दरअसल राखी सावंत अब अपनी नए दूल्हे की तलाश कर रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि राखी की जिंदगी में किसी की एंट्री हो गई है। लेकिन इस पर राखी का कोई बयान सामने नहीं आया है। इस बीच राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे वे जिम वाला ड्रेस पहन कर खुले बालों के साथ दिख रही हैं।
अच्छा दूल्हा पाने के लिए किया ये काम
वहीं उनके हाथों में कुछ अंडे हैं। उन अंडों को राखी अपने सिर पर एक एक कर तोड़ती नजर आती हैं। साथ ही राखी कहती हैं कि उन्हें 'अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए, मुझे अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए'।ये बोलते हुए राखी हाथ में रखे सारे अंडे अपने सिर पर तोड़ती नजर आती हैं।
अब राखी को ये उपचार किसने बताया कि ऐसा करने से दूल्हा मिल जाएगा, ये तो पता नहीं? लेकिन राखी के इस वीडियो को एक यूजर ने कहा- ये तो पुनीत सुपरस्टार की बहन है। एक यूजर ने लिखा- अब और कितने दूल्हे चाहिए, तबको तो तुम जेल में डाल देती होउनके फैंस का एंटरटेंमेंट तो हुआ।
Leave a comment