इस शो के जरिए टीवी पर लौट रही देवोलीना भट्टाचार्जी, एक्ट्रेस ने किरदार को लेकर कही ये बातें

इस शो के जरिए टीवी पर लौट रही  देवोलीना भट्टाचार्जी, एक्ट्रेस ने किरदार को लेकर कही ये बातें

Actress Devoleena Bhattacharjee: टीवी के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया से घर- घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बीते दिनों से टीवी से दूर थीं। लेकिन, अब जल्द ही एक्ट्रेस नये शो से टीवी पर धासूं एंट्री लेने वाली हैं। बताया जा रहा है कि टीवी पर एक शो "दिल दियां गल्लां"  में नया मोड आने जा रहा है जिसमें  दीशा नाम का एक नया किरदार एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी निभाएंगी।
 
इस शो में नजर आएंगी देवोलीना
 
दरअसल एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। इस शो की कहानी में अब नया मोड़ आ रहा है। बता दें कि इस सीरियल दिल दियां गल्लां एक ऐसे परिवार की कहानी है जो अमृता और वीर की बेटी आलिया को लेकर उलझा हुआ है। आलिया के जन्म के बाद अमृता की मौत हो जाती है. इस वजह से ही वीर अपनी बेटी से दूरी बनाकर रखता है जबकि आलिया अपने पिता के प्यार के लिए तरसती है।
 
अपने किरदार को लेकर कही ये बातें
 
बता दें कि इस सीरियल में दीशा एक संगीत शिक्षिका और एक रहस्यमय अतीत वाली तलाकशुदा मां है। उन्हें शो के मुख्य किरदार वीर के साथ जोड़ा जाएगा, जिसका जीवन अपनी पत्नी अमृता की दुखद के साथ बदल गया है। जैसे-जैसे दीशा का किरदार सामने आएगा, दर्शक शो में दिलचस्प मोड़ देख सकते हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. टीवी के इस लोकप्रिय शो ने भी लीप का ऐलान कर दिया है।

Leave a comment