
ENTERTAINMENT: बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस चारु अपनी पर्लसन लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिर पर सिंदीर लगा कर गाना गाती नजर आ रही है। बता दें कि चारू का अपनी पति के साथ तलाक हो गया है। जिसके बाद सिंदूर लगाना फैंस को थोड़ा कंफ्यूज कर रहा है।
दरअसल चारू ने हाल ही में अपनी नए शो की शूटिंग खत्म की है जिसमें वह एक विलेन का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं चारु द्वारा शेयर की गई वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में चारु सिंदूर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने फुल मेकअप किया हुआ है। विंग आईलाइनर से लेकर न्यूड लिपशेड तक उनका ये लुक परफेक्ट है।
वहीं सिंदूर को देखकर सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि शायद चारु ने ये अपने शो के लिए लगाया हो। वीडियो में चारु बोल रही हैं- 'हम वो हैं जो खुदा को भूल गए। तुम मेरी जान किस गुमां में हो।' चारु के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं। चारु असोपा की लव लाइफ की बात करें तो 2019 में चारु की एक्टर राजीव सेन के साथ शादी हुई थी।

Leave a comment