एक बार फिर सलमान खान पर आकांक्षा पुरी ने लगाए आरोप, कहा- मैंने उन्हें ऐसे कभी भी बात करते नहीं देखा

एक बार फिर सलमान खान पर आकांक्षा पुरी ने लगाए आरोप, कहा- मैंने उन्हें ऐसे कभी भी बात करते नहीं देखा

Entertainment: जब से आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुई है, तभी से घर के अंदर के कई राज खोल चुकी है। वहीं फिर से एक्ट्रेस ने सलमान खान को लेकर कुछ खुलासा किया है कि सलमान खान ने जिस तरह इनसे बात कि इस तरह उन्होंने कभी बात करते नहीं देखा है। बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस सलमान खान पर आरोप लगा चुकी है।  

फिर सलमान खान पर लगाया आरोप

दरअसल वीकेंड के वार में सलमान खान ने आकांक्षा की क्लास लगाते हुए उनपर गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया था। अब उसी एपिसोड को याद करते हुए आकांक्षा ने बताया कि, “मुझे याद है सलमान सर ने कहा था फर्जी अलर्ट। जिस तरह से उन्होंने ये कहा था, उनकी आवाज का लहजा, मैंने उन्हें पहले कभी इस तरह से नहीं सुना था। उस एपिसोड में उन्होंने मुझसे बहुत ही रूडली बात की थी।”

घर में मेरे खिलाफ हो गए थे लोग

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ''जब से मैं घर में गई तभी से गेम मेरे पक्ष में नहीं था..शो के कंटेस्टेंट जद 3 दिन तक मेरे काफी करीब रहे। इस दौरान उन्होंने मुझसे शादी और बाकी सब के बारे में बात की। तब सलमान ने उनसे कहा था कि 'ये एंगल लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। आपका मनीषा वाला एंगल बेहतर था। इस बात के बाद जद ने मुझसे खुद को अलग कर लिया। आकांक्षा ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि,  वो ये सारी बातें करके घर वालों का मन बदल रहे थे। सब मेरे खिलाफ हो गए थे।"

Leave a comment