Jiah Khan Suicide मामले से बरी होते ही ये क्या कह गए सूरज पंचोली

Jiah Khan Suicide मामले से बरी होते ही ये क्या कह गए सूरज पंचोली

Jiah Khan Suicide : जिया खान सुसाईड केस में विशेष सीबीआई अदालत ने सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अब इस पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'सच हमेशा जीतता है।' इसके साथ उन्होंने दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है। उन्होंने आगे लिखा है, 'गॉड इज ग्रेट।'

दूसरी तरफ जिया खान की मां राबिया खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह इस ऑर्डर को चुनौती देंगी और अपनी बेटी के लिए न्याय पाने तक लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं आशा नहीं छोडूंगी और लड़ाई जारी रखूंगी।' उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का भी रुख करेंगी।मेंसीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज तकरीबन 10 साल बाद फैसला सुना दिया है। इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी थे।

गौरतलब है कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट नें तकरीबन 10 साल बाद जिया खानसुसाईड केस में फैसला सुनाया है।  सूरज पंचोली को जिया खान आत्महत्या मामले में बरी कर दिया है और उन्हें सबूतों के अभाव में बरी किया गया है। इस अवसर पर सूरज कोर्ट में अपनी मां के साथ उपस्थित थे। बताते चलें, जिया खान को अपने घर पर जून 2013 में मृत पाया गया था। राबिया खान ने इसके बाद आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने 6 पेज का सुसाइड लेटर लिखा था।

Leave a comment