Jailer ने 600 करोड़ के आंकड़ा को किया पार, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

Jailer ने 600 करोड़ के आंकड़ा को किया पार, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

Jailer : भारत के सिनेमाघरों में 10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दुनियाभर में अच्छी कमाई की है। वहीं अब ओटीटी के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल फिल्म मेकर्स ने ओटीटी पर रिलीज करने की तारीख की घोषणा कर दी है। अब ओटीटी पर भी जेलर फिल्म देख पाएंगे।

इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300करोड़ के आंकड़ा को पार किया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ पहुंच गया है। इस बीच फिल्म मेकर्स ने जेलर को ओटीटी पर रिलीज करने की डेट का ऐलान कर दिया गया है। रजनीकांत की 'जेलर' को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। अमेजॉन प्राइम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। इसे 7 सितंबर से स्ट्रीम किया जाएगा।
प्रोडक्शन कंपनी ने एक्टर को गिफ्ट की लग्जरी कार

वहीं 7 सितंबर को जेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। जो सिर्फ हिंदी में ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। बता दें कि फिल्म की सक्सेस से फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन काफी खुश हुए और एक्टर को लग्जरी कार गिफ्ट की है।

रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर

दरअसल फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक खबर शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'जानकारी मिली है कि कलानिधि मारन ने जो चेक रजनीकांत को दिया है, वो 100करोड़ रूपये का है। ये चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है। इसके अलावा रजनीकांत को पहले ही फिल्म की फीस मिल चुकी है, जो 110करोड़ रूपये है।

उन्होंने आगे लिखा कि कुल मिलाकर सुपरस्टार को 210 करोड़ रूपये जेलर के लिए मिले हैं। इस तरह से रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है।' हालांकि, अभी तक इस बात की  आधारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a comment