
Salman Khan Shoot From Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे है। हालांकि कुछ दिन पहले फिल्म के एक सीन लीक हो गया था जिसमें शाहरुख और भाईजान एक साथ नजर आ रहे थे। वहीं अब एक और सलमान खान का सीन लीक हो गया है। जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
टाइगर 3 से एक और सीन लीक
दरअसल सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं 'टाइगर 3' के सेट से एक वीडियो भी सोशल मीडिया लीक हो गई है। इस वीडियो में सलमान खान को रूफटॉप स्टंट के बाद छत से नीचे उतरते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं वीडियो में इनके साथ कुछ लोग भी नजर रहे है। इस दौरान सलमान ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. फिल्म इसी साल दीवाली के खास मौके पर रिलीज किए जाने की खबर हैं।
छत पर स्टंट करते नजर आए भाईजान
बता दें कि टाइगर 3 में फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ को साथ बड़े पर्दे पर देखा जाएगा। वहीं इस बार सलमान खान के साथ इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे जो फिल्म में विलेन का किरदार अदा कर सकते हैं। इसके अलावा शाहरुख खान भी कैमियो में नजर आ सकते हैं।कैटरीना कैफ 'सुपर जासूस जोया' के किरदार निभाएंगी। दर्शक 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Leave a comment