Entertainment: बॉलीवुड के भाईजान इन दिनों अपने नई फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। टाइगर-3 में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपये का आकड़ा पार किया है। इस फिल्म के बाद अब भाईजान टाइगर वर्सेस पठान में नजर आने वाले हैं। इस बीच सलमान खान ने उन चीजों के बारे मे बताया है जिनसे उन्हें डर लगता है।
इन चीजों से डरते है सलमान खान
दरअसल सलमान खान ने क इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है। इंटरव्यू में सलमान खान से पूछा गया कि उन्हें किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है? इसके जवाब में भाईजान ने दिल जीतने वाला जवाब दिया। सलमान ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा डर इज्जत से लगता है। किसी को निराश करने से डर लगता है।
खुद एक्टर ने किया खुलासा
भाईजान ने कहा कि, मैं उन लोगों की नजरों में सम्मान नहीं खोना चाहता जो मुझसे प्यार करते हैं, चाहे वह परिवार हो, दोस्त हों या प्रशंसक हों। मैं सिर्फ इसी चीज से डरता हूं, बाकी किसी चीज से नहीं डरता।' इसके अलावा सलमान ने इस इंटरव्यू में अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म दिवाली के दिन रिलीज की गई थी। फिल्म ने पहले और दूसरे दिन काफी कमाई भी की थी। वहीं रिलीज से पहले भी फिल्म ने करोड़ो में कमाई कर ली थी।
Leave a comment