भाईजान की बहन जल्द रचाने जा रही हैं दूसरी शादी! नाना-नानी के घर होंगे पूरे रीति-रिवाज

भाईजान की बहन जल्द रचाने जा रही हैं  दूसरी शादी! नाना-नानी के घर होंगे पूरे रीति-रिवाज

Swara busy in wedding preparations: स्वरा भास्कर…जिन्होंने भाईजान की फिल्म  ‘प्रेम रतन धन पायो’मेंबहन के रोल में नजर आ थी। हालांकि पिछले साल भी स्वरा की एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस बीच स्वरा की शादी को लेकर खबरें सामने आई है। हाल ही में स्वरा ने पॉलिटीशियन फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है और अपने फैंस को अचानक शादी की तस्वीरें साझा कर सरप्राइज कर दिया था। वहीं अब दोनों जल्द ही पूरे रीति-रिवाज के साथ फिर से शादी रचाने जा रहे हैं।

शादी की तैयारियों में बिजी हुई स्वरा

दरअसल दोनों की शादी के फंक्शन अगले हफ्ते शुरू हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वरा और फहद की पारंपरिक शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी। यह सभी कार्यक्रम 11 मार्च से 16 मार्च के बीच के लिए शेड्यूल हैं। वहीं स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर पूरी रस्मों-रिवाज के साथ शादी कर रही हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। स्वरा ने सभी रस्मों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शादी का बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है।'

पिछले साल रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि जहाँ चार यार फिल्म 16 सितम्बर 2022 को रिलीज हो चुकी है। यह एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन कमल पांडेय द्वारा किया गया है। कमल पांडेय इस फिल्म से अपने निर्देशन करियर की शुरुवात की है। फिल्म में स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मैहर विज और पूजा चोपड़ा लीड रोल में नज़र आयें हैं।

फिल्म की कहानी

यह चार महिलाओं की कहानी है, जो मध्यम वर्ग की गृहिणी होती हैं जिन्हें अपनी छोटी-छोटी खुशियों का भी हक़ नहीं होता है इस घुटन भरे जीवन से वह कुछ पल चुरा कर मुक्त होने का विकल्प चुनती हैं और कुछ दिनों के लिए अपनी शर्तों पर थोड़ा जीने का फैसला करती हैं। 

Leave a comment