किंग खान की बेटी अब करेंगी खेती-बाड़ी! खरीदी करोड़ो की प्रॉपर्टी

किंग खान की बेटी अब करेंगी खेती-बाड़ी! खरीदी करोड़ो की प्रॉपर्टी

Entertainment: बॉलीवुड एक्टर किंग खान अक्सर किसी ना किसी नजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते है। लेकिन इस बार किंग खान की बेटी सुहाना खान ने ऐसा कुछ कर दिया जिससे हर जगह उनकी जिक्र चला हुआ है। दरअसल सुहाना खान ने करोड़ों रूपये में प्रॉपर्टी खरीदी है।

दरअसल सुहाना खान (Suhana Khan Property) ने हाल ही में मुंबई से सटे अलीबाग के एक गांव में जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 12.91करोड़ है। वहीं सुहाना खान के बारे में चर्चा हो रही है कि अब शाहरुख खान की बेटी ने खेती करने वाली जमीन खरीदी है और कागजों में खुद को 'किसान' बताया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुहाना खान (Suhana Khan Alibaug) ने अलीबाग के थाल गांव में 1.5एकड़ जमीन ली है, जहां 1,750स्क्वेयर फीट में घर भी बना हुआ है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सुहाना खान ने जो जमीन खरीदी है वह एक फॉर्म लैंड है।

 सुहाना खान ने पहली फिल्म द आर्चीज से पहले ही इन्वेस्टमेंट की तरफ अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। बता दें, सुहाना खान की आलीशान प्रॉपर्टी से केवल 12मिनट की दूरी पर शाहरुख खान का आलीशान सी-फेसिंग बंगला पहले से ही है।

Leave a comment