
Sonakshi Sinha: ओटीटी की दुनिया में बॉलीवुड का हर सितारा अपनी किस्मत आजमाने में लगा है। अब इस रेस में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हो गई हैं। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही वेब सीरीज ‘दहाड़’ में पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी।
इस सीरीज को रीमा कागती और जोया अख्तर ने बनाया है । शो के बारे में बात करते हुए निर्देशक और सह-निर्माता रीमा कागती ने एक बयान में कहा कि , दहाड़ का वास्तव में शानदार अनुभव रहा है। यह सीरीज हम सभी के लिए बेहद खास है. इसमें सोनाक्षी, विजय, गुलशन और सोहम ने कड़ी मेहनत की है। बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में सीरीज के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली, वह उम्मीदों से भरी थी और हम इस सीरीज को दुनिया भर में अपने दर्शकों के लिए ला रहे हैं।”महिला अपराध के इर्द गिर्द बुनी गई इस सीरीज का हाल ही टीजर जारी किया गया। टीजर में सोनाक्षी का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘दहाड़’ का टीजर रिलीज किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जो सही है उसके लिए वह लड़ने के लिए तैयार है…क्या आप भी?’सोनाक्षी ने यह भी बताया कि अमेजन प्राइम पर ‘दहाड़’ का ट्रेलर 3 मई को आएगा और सीरीज 12 मई को रिलीज की जाएगी। बताते चलें, रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय के निर्देशन में बनी इस सीरीज में सोनाक्षी 27 महिलाओं के मर्डर की गुत्थी सुलझाती नजर आएंगी। सीरीज में सोनाक्षी के साथ विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी नजर आएंगे।बताते चलें, ‘दहाड़’ 8 एपिसोड की क्राइम ड्रामा सीरीज है। इस टीजर को देखकर लोग सोनाक्षी की तारीफ कर रहे हैं। सोनाक्षी के अंदाज पर फैंस फायर इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Leave a comment