
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की प्री-वेडिंग फंक्शन्स जारी है। दोनो कपल की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें से एक फोटो उनकी मेहंदी सेरमनी की है। जिसमें वह दोनों एक गुरूद्वारा में नजर आ रही है। साथ ही परिणीति के हाथों में मेहंदी लगी नजर आ रही थी। इस बीच एक और वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया। इसके साथ ही राघव चड्ढा के डिजाइनर की खबरे सामने आई है जो आप नेता की दूल्हे वाले कपड़ें तैयार करेंगे।
दरअसल राघव के डिजाइनर पवन सचदेवा कोई और नहीं उनके मामा है। वहीं इंगेजमेंट ड्रेस भी पवन सचदेवा ने ही डिजाइन की थी। एक इंटरव्यू में पवन सचदेवा ने कहा, 'हमारे लिए उनके आउटफिट डिजाइन करने का यह एक फुल ऑफ वीक रहा है। उन्होंने आप नेता की शादी को लेकर कहा कि राघव के पास फिटिंग के लिए वक्त नहीं है क्योंकि वह राजनीतिक कामों में बिजी हैं। उनके कामों के बीच में किसी तरह हमने सबकुछ किया है। सभी इवेंट्स के लिए मैं ही उनका कैज़ुअल आउटफिट से लेकर फॉर्मल लुक तक डिजाइन कर रहा हूं।
शादी की सभी आउटफिट ये शख्स करेगा तैयार
मशहूर डिजाइनर ने आगे कहते हैं, 'वह मेरा भतीजा है, मेरी सगी बहन का बेटा है। वह 9साल की उम्र से ही मेरे डिजाइन किए गए आउटफिट्स पहन रहा है। वहीं राघव-परिणीति की शादी के फंक्शन्स के बारे में बात करते हुए पवन ने कहा, हर सेरेमनी की एक कलरफुल थीम होती है। हमने उनके लुक को परिणीति के लुक के साथ ट्विन किया है।'
‘परिणीति को पाकर बेहद खुश हैं हम'
उन्होंने आगे कहा कि 'राघव के लिए यह एक नई शुरुआत है। वह बहुत एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं और होना भी चाहिए क्योंकि उनकी शादी है। वे एक पावर कपल हैं। राघव-परिणीति साथ में अच्छे लगते हैं। वे हर तरह से एक-दूसरे को कंपलीट करते हैं और हम अपनी फैमिली में परिणीति को पाकर बहुत खुश हैं।
Leave a comment