Parineeti-Raghav Wedding: उदयपुर के लिए एक साथ रवाना हुए परिणीति-राघव, 24 सितंबर को कपल लेंगे सात फेरे

Parineeti-Raghav Wedding: उदयपुर के लिए एक साथ रवाना हुए परिणीति-राघव, 24 सितंबर को कपल लेंगे सात फेरे

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीती-राघव की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। हालांकि दोनों ने शादी को लेकर काफी प्राइवेसी रखी है। लेकिन इसके बाद भी कही-ना-कही से दोनों की फोटोज वायरल हो रही है। हाल ही में दोनों की एक गुरूद्वारा में बैठे की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें परिणीति के हाथों में मेहंदी भी लगी नजर आ रही थी। इस बीच एक वीडियो सामने आई है जिसमें दोनों कपल शादी के लिए उदयपुर रवाना हो गए है। दोनों को एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया था।  

दरअसल दिल्ली हवाईअड्डे पर दोनों सपोर्ट हुए। दोनों एक साथ थे लेकिन कुछ देर के अंतराल पर। एक वीडियो में परिणीति एयरपोर्ट में एंट्री करती है। उन्होंने लाल रंग का सूट पहना था और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उसके थोड़ी देर बाद उनके होने वाले दूल्हे राघव चड्ढा भी एयरपोर्ट पहुचते है। राघव के साथ उनके परिवार के कुछ सदस्य भी थे। इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट में काफी हैंडसम लगे।

शादी के लिए रवाना हुए कपल

बता दें कि दोनों कपल उदयपुर के लिए एक साथ रवाना हुए है। उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों शादी करेंगे। हालांकि इस शादी में उनके दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। इस शादी में मीडिया को जाने की अनुमति नहीं। इतना ही नहीं शादी में नो-फोन भी लागू किया है। यानी दोनों की शादी में की भी फोन नहीं यूज करेंगा।

उदयपुर में लेंगे सात फेरे

वहीं 30 सितंबर को दोनों ने एक पार्टी रखी है जिसमें सभी को इंवाट किया जाने की बात कही है। कपल की शादी 24 सितंबर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी भव्य शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली में कपल ने अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरुआत की जो सूफी रात और अरदास के साथ शुरू हुआ।

Leave a comment