Film Border 2Release Date Announced: 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' काफी समय में चर्चा में था। सनी देओल की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसे अब पर्दा उठ चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें, इसकी घोषणा फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को की है।
बता दें, सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना के सैनिक के रूप में लौटने वाले हैं। साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब 29 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है। जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट
टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म 'बॉर्डर 2' की जानकारी दी है। शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम ने सेट से एक फोटो शेयर की है। टीम ने जो फोटो शेयर की है उसमें क्लैपबोर्ड पकड़े हुए एक शख्स का हाथ नजर आ रहा है।
फोटो शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा 'बॉर्डर 2 के की शूटिंग हो रही है...अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें। ‘बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।''
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट
बता दें, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ एक सच्ची देशभक्ति और साहस की कहानी है। जिसका डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे नए कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें, बॉर्डर 2 के एक्शन सीन को ‘द बॉर्न आइडेंटिटी’ जैसी फिल्म के एक्शन सीन कोरियोग्राफ कर चुके हॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर निक पॉवेल डिजाइन करेंगे। वह ‘द मम्मी’ (1999) और भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) में भी काम कर चुके हैं।
फिल्म ‘बॉर्डर’ रही सुपरहिट
फिल्म ‘बार्डर' की बात करें तो यह फिल्म जून 1997 को रिलीज हुई थी। इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाया गया था। जो बॉक्स आफिस पर काफी हिट रही। इसमें सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर अहम भूमिका में थे। इसके अलावा फिल्म में सहायक कलाकारों में कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी की भी अहम भूमिका थी।
Leave a comment