
Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरिज को लेकर चर्चाओं में बनी हुई थी। बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी एक्ट्रेस का जादू चल रहा है। वहीं वह अपनी निजी लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटे के साथ फोटो साझा की थी। इस बीच एक्ट्रेस को लेकर खुलासा हुआ है कि वह मिस वर्ल्ड बनने के बाद एक्टिंग करियर को छोड़ना चाहती थी। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस की मां ने किया है।
एक्टिंग की दुनिया छोड़ना चाहती थी एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया है कि उनकी बेटी ने मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने के लिए एक साल का गैप लिया था लेकिन उसके बाद फिल्मों में आना उनकी लिस्ट में नहीं था। वह आगे पढ़ाई करना चाहती थीं लेकिन वह अपने पेरेंट्स के कहने पर फिल्मों में आईं।
मधु चोपड़ा ने बताया कि वो मुंबई आई तो जाहिर सी बात है फिल्म वाले आने लगे ऑफर लेकर लेकिन वह फिल्मों के बिल्कुल खिलाफ थी। प्रियंका पढ़ाई करना चाहती हूं। मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि हमने उससे कहा इस तरह के मौके रोज-रोज नहीं आते हैं। आपने 1 साल का गैप तो लिया ही है दो महीनें और दे दो। एक फिल्म कर लो। अगर आपको ये अच्छा नहीं लगता है तो आप वापस पढ़ाई कर सकते हैं। वो आपको वापस नहीं ले जाएंगे।
पहला कॉन्ट्रैक्ट था काफी बड़ा
मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका का पहला कॉन्ट्रैक्ट काफी बड़ा था और प्रिंयका ने मेरे कहने पर किया था। जब प्रियंका ने कैमरा फेस किया तो उन्हें ये अच्छा लगा और उन्होंने अपना पैशन फॉलो करने का फैसला लिया।
Leave a comment