फिल्म ‘तेजाब’ को लेकर कार्तिक आर्यन ने कह दी ये बात, फैंस हुए निराश

फिल्म ‘तेजाब’ को लेकर कार्तिक आर्यन ने कह दी ये बात, फैंस हुए निराश

Kartik Aaryan : बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन केसितारे आसमान में हैं।  माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर-स्टारर के रीमेक की घोषणा पिछले साल की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर को 'तेजाब' के रीमेक के लिए कास्ट किया गया था।खबरें आ रहीं थी कि कार्तिक आर्यन ने रणवीर सिंह को रिप्लेस कर दिया है। लेकिन अब एक्टर ने इन खबरों का खंडन कर दिया है । कार्तिक आर्यन ने ट्वीट में 'तेजाब' के रीमेक की खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट किया , 'ये सच नहीं है।' कार्तिक आर्यन ने अपने इस ट्वीट के जरिए क्लियर कर दिया है कि वो माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर-स्टारर के रीमेक को नहीं कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहों की सच्चाई बता चुके हैं।

तेजाबरही थी सुपरहिट

11 नवंबर, 1988 को बड़े पर्दे पर रिलीज 'तेजाब' का निर्देशन एन चंद्रा ने किया था। माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की लोकप्रिय जोड़ी के अलावा फिल्म में चंकी पांडे, अनुपम खेर और किरण कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाखों की कमाई की थी।

एक्टर की आने वाली फिल्में

कार्तिक आर्यन की हाल ही में 'शहजादा'रिलीज हुई थी लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।  आने वाले दिनों में एक्टर 'सत्यप्रेम की कथा' में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में कार्तिक के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी।

 

Leave a comment