KARAN DEOL WEDDING: बेटे की संगीत सेरेमनी में तारा सिंह में नजर आए सनी देओल, दादा ने किया जबरदस्त डांस

KARAN DEOL WEDDING: बेटे की संगीत सेरेमनी में तारा सिंह में नजर आए सनी देओल, दादा ने किया जबरदस्त डांस

Entertainment: देओल परिवार में शादी की प्री-वेंडिग जोरोंशोरो पर चल रहे है। बता दें कि सन्नी देओल के बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधने जा रहे है। 18 जून को करण-दृशा के साथ सात फेरे लेंगे। वहीं प्री-वेंडिग में 15 जून को मेंहदी सेरेमनी का आयोजन किया गया जहां सन्नी ने अपने हाथ पर मेंहदी लगा। इसके अगले दिन 16 जून को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जहां सन्नी देओल एक अलग ही अंदाज में नजर आए है।   

बेटे की संगीत में तारा सिंह बने सन्नी देओल

बता दें कि करण देओल की प्री-वेंडिग की फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं सन्नी को इस वीडियो-फोटोज में काफी खुश देखा जा रहा है। इस बीच करण की संगीत सेरेमनी से काफी वीडियोज सामने आ रहे हैं। इन वीडियोज में सनी देओल ने अपने फिल्म का ही प्रमोशन कर डाला। सनी देओल संगीत सेरेमनी में गदर वाले लुक में दिखाई दिए। फंक्शन में जब उनकी सुपरहिट फिल्म 'गदर' का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' बजाया गया तो उन्होंने इसपर जमकर डांस किया।

पोते के संगीत में झूमे धर्मेंद्र

वहीं धर्मेंद्र भी अपने पोते करण की संगीत सेरेमनी में डांस करने में पीछे नहीं रह। उन्होंने अपने पोते और दूल्हे राजा करण देओल के साथ अपने ही फिल्म के गाने 'यमला पगला दीवाना' पर जमकर डांस किया। करण की संगीत सेरेमनी में सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई और एक्टर अभय देओल भी मंच पर झूमते नजर आएं।

Leave a comment