‘....सिनेमा के भगवान है’,ओपनिंग डे पर Jawan ने की ताबड़तोड़ कमाई, कंगना रनौत ने यूं बांधे तारीफों के पूल

‘....सिनेमा के भगवान है’,ओपनिंग डे पर Jawan ने की ताबड़तोड़ कमाई, कंगना रनौत ने यूं बांधे तारीफों के पूल

Kangana Ranaut Praised Jawan: बॉलीवुड किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। बीते दिन यानी जन्माष्टमी के मौके पर मेकर्स ने फिल्म को रिलीज कर दिया है। वहीं फिल्म के पहले ही दिन जवान के ताबड़ तोड़ कमाई की है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने पहले दिन भारत में 75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस बीच अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म को लेकर एक लंबा-चौड़ी पोस्ट शेयर की है।  

दरअसल रिलीज से एक दिन पहले फिल्म को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया था। हालांकि हर कोई इस फिल्म को बॉयकॉट करने का अलग-अलग कारण बता रहा था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर बॉयकॉट जवान ट्रेंड कर रहा था। लेकिन, इतना कुछ होने के बाद भी फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ की अच्छी कमाई की है।  वहीं इस फिल्म को लेकर फैंस की और से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। वहीं कंगना रनौत ने  शाहरुख खान को गॉड ऑफ सिनेमा करार दे दिया है।

शाहरूख खान और फिल्म की पूरी को कगंना ने दी बधाई

बता दें कि कंगना रनौत ने 'जवान' की रिलीज के पहले दिन अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, और 'जवान' और शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। एक्ट्रेस ने 'जवान' का पोस्टर शेयर करते हुए लंबा सा नोट लिखा है। कंगना ने पोस्ट में लिखा, 'नब्बे के दशक का परम प्रेमी लड़का होने से लेकर एक दशक तक फिर से नई खोज करने के लिए लंबे संघर्ष तक चालीस से लेकर पचास के दशक के अंत तक अपने दर्शकों के साथ उनका जुड़ाव और लगभग 60 वर्ष की उम्र में रियल लाइफ में एक बेस्ट ग्रेट इंडियन एक्टर के तौर पर उभरना किसी महानायक से कम नहीं है।

एक्ट्रेन ने शाहरुख खान को बताया ‘सिनेमा का भगवान’

उन्होंने आगे लिखा कि 'मुझे याद है, वह वक्त था जब लोगों ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष लंबे करियर का आनंद  ले रहे सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, लेकिन उन्हें फिर से खोज और दोबारा इस्टैब्लिश करना होगा।' 'शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी फिल्म को न सिर्फ उनके गले लगाने या डिंपल्स के लिए बल्कि कुछ दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है। आपके लगाव, कड़ी मेहनत और पोलाइटनेस को नमन किंग खान।'

जवान ने पहले दिन की इतनी करोड़ कमाई

बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने पहले दिन भारत में 75 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसमें हिंदी भाषा में 65 करोड़, तमिल भाषा में 5 करोड़ और तेलुगू में 5 करोड़ नेट कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 120 करोड़ की दुनियाभर में कमाने की खबरें सामने आई हैं।वही कंगना रनौत की भी जल्द चंद्रमुखी-2 फिल्म रिलीज होने जा रही है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है।फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इतंजार है।

Leave a comment