फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा जवान का जादू, दो दिन में इतने करोड़ पार किया कलेक्शन

फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा जवान का जादू, दो दिन में इतने करोड़ पार किया कलेक्शन

Entertainment:  शाहरुख खान की फिल्म जवान का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है। लेकिन अब तक जवान ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि भारत में शुक्रवार के दिन फिल्म रिलीज करने का दिन माना जाता है। लेकिन शाहरुख खान की फिल्म बृहस्पतिवार के दिन रिलीज की गई। अगर बात करें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो भारत में 75 के करीब करोड़ के पार आंकड़ा पार किया। वहीं दुनियाभर में 100 के पार। जिसके बाद शाहरुख खान दुनिया के वो एक्टर बन गए। जिसकी फिल्म ने पहले ही दिन उतनी कमाई की।

दूसरे दिन जवान ने की जबरदस्त कमाई

दरअसल 'जवान' के हिंदी वर्जन ने थिएटर्स में पहले दिन  65.5 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया था। वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन शाहरुख की फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म की कमाई 52 से 54 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। इसमें हिंदी वर्जन से करीब 47-48 करोड़ रुपये कमाई होने का अनुमान है।

भारत में अब तक 127 करोड़ का कर चुकी कलेक्शन

फिल्म ने भारत में ही करीब 127 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर डाला है। वहीं शनिवार-रविवार को शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या करने वाली है, इसका अंदाजा बड़े आराम से लगाया जा सकता है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रच दिया है. फिल्म देश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

  इन फिल्मों को जवान ने छोड़ा पीछे

  1. केजीएफ चैप्टर 2की पहले दिन की कमाई 53.95करोड़ रुपये रही थी।
  2. फिल्म वॉर का ओपनिंग डे का कलेक्शन 53.35करोड़ रुपये रहा था।
  3. ठग्स ऑफ हिंदूस्तान ने पहले दिन 52.25करोड़ की कमाई की थी।
  4. फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने ओपनिंग डे पर 44.97करोड़ का कलेक्शन किया था।
  5. फिल्म बाहुबली 2ने पहले दिन 41करोड़ का कलेक्शन किया था।
  6. फिल्म प्रेम रत्न धन पायो ने पहले दिन 40.35करोड़ का कलेक्शन किया था।
  7. गदर 2फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन 40.10करोड़ रुपये था।
  8. शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन दो 100करोड़ का रिकॉर्ड बनाया।  

Leave a comment