नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को दुबई सरकार ने घर छोड़ने का भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को दुबई सरकार ने घर छोड़ने का भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Entertainment: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। खबरों के अनुसार, आलिया को अब दुबई सरकार से नोटिस मिला है कि उन्हें दुबई से निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि आलिया ने दुबई में अपना रेंट नहीं दिया था जिसकी वजह से दुबई सरकार ने उन्हें नोटिस भेजा है। बता दें कि 7सितंबर को दुबई के रेंटल डिस्प्यूट्स सेंटरके कुछ ऑफिसर आलिया के आवास को खाली करने का नोटिस लेकर पहुंचे।

आलिया को दुबई सरकार से मिला नोटिस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाजुद्दीन को मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के बाद फाइनेंशली लेनदेन करना था। वहीं किसी काम से वह ऐसा नहीं कर पाए। जिसके बाद आलिया के घर नोटिस आ गया। नोटिस में कहा गया है कि उन्हें अब कल 27183.00दिरहम चुकानी पड़ेगी। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें दुबई की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अब इसी डर से आले दुबे स्थित भारतीय भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखाएगी।

रेंट नहीं भरने पर सरकार ने खाली करने का दिया निर्देश

इस मामले में आलिया का भी बयान सामने आया है आलिया कहती है कि, मैं चाहती हूं कि वह दुबई हाउस एग्रीमेंट को अपने नाम पर कर ले यहां तक पैसे के हिसाब की बात है। नवाजुद्दीन अदालत के आदर्श के अनुसार भुगतान कर रहे हैं। मुझे लगता है हमें जल्द ही एग्रीमेंट पर समझौता कर लेना चाहिए। मैं में आई रिपोर्ट के अनुसार नवाजुद्दीन प्रॉपर्टी के सिलसिले में दुबई में उनसे मिलने भी है गए थे।

अपने 2 बच्चों को साथ दुबई रहती है आलिया

पत्नी आने से अलग रह रहे हैं बता दे उनके दोनों दो बेटे हैं शेर और यानी। दोनों बच्चे आलिया के साथ ही दुबई में रहते हैं दुबई में वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं पति-पत्नी के झगड़े की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है और उनकी पढ़ाई डिस्टर्ब भी होती कई बार नजर आ चुकी है।

Leave a comment