Ananya Pandey ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

Ananya Pandey ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

Ananya Pandey : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में अनन्या ने एक इंटरव्यू में शादी के प्लान बताए हैं।

इंडिया टुडे के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे से जब उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह शादी के लिए अभी बहुत छोटी हैं। अनन्या पांडे ने आगे कहा कि फिलहाल शादी को लेकर उनकी अभी कोई प्लानिंग नहीं है। अनन्या पांडे ने यह क्लियर कर दिया है कि शादी को लेकर उनकी अभी कोई प्लानिंग नहीं है और वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं।

बताते चलें, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को कई बार साथ में पार्टी अटेंड करते देखा गया है जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं साथ ही साथ कॉफी विद करण के 7वें सीजनमें करण जौहर ने भी उनके रिश्ते को लेकर हिंट दी थी। हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक डेटिंग की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं। अनन्या पांडे जल्द ही 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ 'खो गए हम कहां' और विक्रमादित्य मोटवानी का एक धांसू प्रोजेक्ट भी है।

Leave a comment