Alastair Cook Retirement: भारत और पाकिस्तान के बीच इस स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 20 साल के सफर पर लगाया विराम

Alastair Cook Retirement: भारत और पाकिस्तान के बीच इस स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 20 साल के सफर पर लगाया विराम

नई दिल्ली:  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद उन्होंने अपने 20 के लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लगा था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।

एलिस्टेयर कुक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुई संन्यास की घोषणा की। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट का साझा करते हुए कहा कि क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं है। इसके कारण में उन स्थानों पर भी गया जहां जाने के बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि मैं उन टीमों में शामिल रहा जिनका हिस्सा बनने के लिए मैंने कभी सोचा नहीं था। सबसे महत्वपूर्ण मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए जिनके साथ मेरी दोस्ती हमेशा रहेगी।

इंग्लैंड के कप्तान रह चुके है कुक

आपको बता दें कि एलिस्टर कुक 2012 से 2017 के बीच इंग्लैंड के टेस्ट की कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 59 मैचों में कप्तानी की। कुक ने 2013 और 2015 में इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर एशेज सीरीज जिताने में कप्तानी की। वह 2010 से 2014 के बीच 69 वनडे मैचों मैचों में भी कप्तान रहे।

 

Leave a comment