एलन मस्क के 'X' का बड़ा कदम, भारत में 23 लाख से ज्यादा ट्विटर अकाउंट बैन

एलन मस्क के 'X' का बड़ा कदम, भारत में 23 लाख से ज्यादा ट्विटर अकाउंट बैन

Twitter: ट्विटर अब एक्स कॉर्प का हिस्सा बन गया है और एलन मस्क ने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया है। मस्क के हाथों में कंट्रोल आने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव हो रहे हैं। कंपनी ने भारत में रिकॉर्ड खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी ने जून से जुलाई के बीच 23,95,495 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है।

इन अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाने का मूल कारण बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा देना है। इसके अलावा देश में आतंक फैलाने वाले 1,772 अकाउंट को प्लेटफॉर्म ने हटा दिया है। आपको बता दें कि आईटी नियम 2021 के मुताबिक, सभी सोशल मीडिया कंपनियों को इन अकाउंट्स को बैन करने की जानकारी देनी होगी।

देर से रिपोर्ट की प्रकाशित

जून से जुलाई के बीच ही 3,340 यूजर्स ने शिकायत निवारण तंत्र के तहत शिकायत भी की है। हालाँकि, यह रिपोर्ट कुछ दिनों की देरी से प्रकाशित हुई है।रिपोर्ट महीने की पहली तारीख को प्रकाशित होनी चाहिए थी, लेकिन कंपनी ने इसकी जानकारी देर से दी है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा और व्हाट्सएप पहले ही अपनी रिपोर्ट प्रकाशित कर चुके हैं।

26 जून से 25 जुलाई के बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने 18,51,022 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इन अकाउंट्स में से 2,865 को आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान 2,056 भारतीय यूजर्स ने शिकायत निवारण तंत्र के तहत शिकायत की है।

मस्क ने किए कई बड़े बदलाव

बता दें कि एलन मस्क ने अब ट्विटर को ज़ेड कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म का लोगो और नाम दोनों बदल दिया गया है. इसके साथ ही मस्क ने इस पर मुद्रीकरण भी शुरू कर दिया है, जिसके तहत कंपनी विज्ञापनों से होने वाली कमाई का एक हिस्सा यूजर्स के साथ साझा कर रही है।

भारत में भी कंपनी ने कई लोगों को पेमेंट देना शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग फीचर भी ला सकती है। इस बात की जानकारी खुद एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मस्क इस प्लेटफॉर्म को माइक्रोब्लॉगिंग साइट से एवरीथिंग ऐप में बदलना चाहते हैं।

Leave a comment