
नई दिल्ली: एलन मस्क जब से ट्विटर के नए मालिक बने है तब से लगातार ट्विटर नए-नए फीचर यूजर्स के लिए लॉन्च कर रहा है। वहीं अब लोगों को लगातार ट्विटर से परेशानी हो रही है। पहले कंपनी ट्विटर पर लोगों के लिए पेड वेरिफिकेशन लेने का फैसला लिया जिसके बाद कंपनी ने ये फैसला वापस भी ले लिया। दुनिया में लगातार चल रही ओलोचना के बीच एलन मस्क को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में अब एक विवाद और सामने आया है जिसमें मस्क अब टेक जाइंट एपल से भिड़ गए हैं।
एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद टेक वर्ल्ड में भूचाल आ गया। मस्क ने ऐप स्टोर पर परमिशन और कड़े कंट्रोल को लेकर एपल की आलोचन की। उन्होंने कहा कि आईफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर) को ऐप स्टोर से हटाने की धमकी भी दी है। मस्क ने ऐप स्टोर के माध्यम से एपल के 30 प्रतिशत शुल्क लेने को बेईमानी कहा है। मस्क के ट्वीट् की एक सीरीज में उनके पहले नाम के साथ एक कार का मीम शामिल था, जो "30% भुगतान करें" की ओर आगे बढ़ने के बजाय "गो टू वॉर" लेबल वाले हाईवे ऑफ-रैंप पर घूम रहा था। मस्क ने यह भी कहा किया कि एपल ने ट्विटर को अपने ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दी है, लेकिन हमें यह नहीं बताया कि ऐसा क्यों किया जाएगा।
'कानून के दायरे में हो सभी पोस्ट’
दोनो Apple और Google अपने सोशल नेटवर्किंग सेवाओं को मॉडरेट करने की बात कहा रहे है। ऐसे में वो हानिकारक या अपमानजनक कंटेंट को लेकर अपने ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग सेवाओं की आवश्यकता वाला पोस्ट भी निकाल चुके है। वहीं "फ्री स्पीच" का समर्थन बताते हुए मस्क का मानना है कि कानून के दायरे में हर तरह के कंटेंट को ट्विटर पर अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि उन्होंने "भाषण की स्वतंत्रता पर ट्विटर फाइलें" प्रकाशित करने की योजना बनाई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि लोगों के साथ शेयर करने के लिए उनके पास ऐसा कौन सा डेटा है।
APPLE CEO को ट्विट किया टैग
मस्क ने सोमवार को यह भी आरोप लगाया कि एपल ने "ज्यादातर ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है।" उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) को टैग करते हुए ट्वीट किया, "क्या वे अमेरिका में फ्री स्पीच से नफरत करते हैं?"
Leave a comment