स्पेसक्राफ्ट के क्षेत्र को एडवांस करने में जुटे एलन मस्क, इस योजना से मात्र 30 मिनट में दिल्ली टू अमेरिका

स्पेसक्राफ्ट के क्षेत्र को एडवांस करने में जुटे एलन मस्क, इस योजना से मात्र 30 मिनट में दिल्ली टू अमेरिका

Elon Musk Working On Spacecraft: DGOE के लिए नामिक किए जाने के बाद एलन मस्क एक्शन मोड में दिख रहे हैं। अब उन्होंने स्पेशएक्स के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। उनकी इस योजना से दुनियाभर के यात्री कम समय में एक जगह से दूसरे जगह जा सकते हैं। इस योजना का के लिए स्टेनलेस स्टील से 395 फुट ऊंचा स्पेशक्राफ्ट बनाया गया है। 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को डिपार्टमेंट ऑफ एफिशिएंसी की कमान दी गई है। उनके साथ विवेक रामास्वामी को भी यह जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच एलन मस्क ने कहा कि उनके स्टारशिप रॉकेट पर 'अर्थ टू अर्थ' स्पेस ट्रैवल की उनकी महत्वाकांक्षी योजना फिर से संभव है क्योंकि अगले राष्ट्रपति के डोनाल्ड ट्रंप को चुन लिया गया है।  

एक दशक पहले बनाई गई थी योजना           

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स द्वारा लगभग एक दशक योजना बनाई गई थी कि पृथ्वी पर मौजूद सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप में 1,000 यात्री सवार होंगे और ये ऑर्बिट में ब्लास्ट करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरिक्ष में अंधेरे में जाने की जगह स्टारशिप पृथ्वी के साथ-साथ उड़ते हुए दूसरे शहर की यात्रा करेगा।   

30 मिनट में दिल्ली टू अमेरिका          

अगर इस स्टारशिप की योजना सफल होती है तो, लोगों को लॉस एंजिल्स से टोरंटो 24 मिनट में, लंदन से न्यूयॉर्क 29 मिनट में, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को 30 मिनट में और न्यूयॉर्क से शंघाई 39 मिनट में पहुंचा सकता है। हालांकि, पैसेंजर्स को उड़ान भरने और उतरने के दौरान जी-फोर्स का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, उड़ान के दौरान गुरुत्वाकर्षण की स्थिति का मतलब ये भी होगा कि उन्हें सीटबेल्ट बांधकर रखना होगा।

Leave a comment