
Elon Musk: टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स जैसे दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क आज 53 साल के हो गए हैं। लेकिन जन्मदिन वाले दिन एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिन गया है। अभी तक मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान थे लेकिन 24 घंटे में अमेजन के जेफ बेजोस ने उनका पायदान हासिल कर लिया है। अब टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में बीते दिन यानी गुरूवार तक एलन मस्क ही सबसे अमीर शख्स थे। लेकिन बीते 24 घंटे में कायापलट हो गया। एक तरफ एलन मस्क की संपत्ति में 751 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 217 अरब डॉलर हो गई। तो वहीं दूसरी तरफ जेफ बेजोस के नेटवर्थ में भी जोरदार उछाल आया है और उनकी संपत्ति 220 अरब डॉलर की हो गई। जिसके बाद वो नंबर एक के पायदान पर आ गए।
सबसे ज्यादा घाटा मस्क को हुआ
बता दें, मस्क इस साल सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले अरबपति हैं। जहां जनवरी से अब तक एलन मस्क को 11.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। मस्क के बाद सबसे ज्यादा नुकसान फ्रांस के अरबपति और दुनिया के तीसरे सबसे रईस इंसान बर्नार्ड अनार्ल्ट को हुआ है। बर्नार्ड अनार्ल्ट को 8.10 अरब डॉलर का घाटा हुआ है।
टॉप 10 में ये अरबपति हैं शामिल
टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में जेफ बेजोस, एलन मस्क और बर्नार्ड अनार्ल्ट के बाद चौथे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग (185 अरब डॉलर), पांचवें नंबर पर लैरी पेज (164 अरब डॉलर), छठे नंबर पर बिल गेट्स (157 अरब डॉलर), सातवें नंबर पर स्टीव बाल्मर (156 अरब डॉलर), आठवें पर सर्गेई ब्रिन (154 अरब डॉलर), नौंवे पर लैरी एलिसन (153 अरब डॉलर) और दसवें नंबर पर वॉरेन बफे (135 अरब डॉलर) हैं।
Leave a comment