Election Commission News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (EC) ने मतगणना के नियमों में बदलाव किए हैं। अब ईवीएम और वीवीपैट की गिनती का दूसरा अंतिम दौर तभी शुरू होगा, जब पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो जाएगी। EC की ओर से ये बदलाव पारदर्शिता और स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। वोटिंग के दिन, पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होती है और ईवीएम की गिनती 8:30 बजे शुरू होती है।
पहले, ईवीएम की गिनती पोस्टल बैलेट की गिनती के किसी भी चरण में जारी रह सकती थी और इसके पहले पूरी होने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता था। वहीं, अब फैसला किया है कि ईवीएम या वीवीपैट की गिनती का दूसरा अंतिम दौर केवल तभी शुरू होगा जब पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो जाएगी।
क्यों लिया गया ये फैसला?
आयोग की ओर से कहा गया है कि ये कदम मतगणना प्रक्रिया में एकरूपता और अत्यधिक स्पष्टता लाने के लिए उठाया गया है। ये विशेष रूप से उन काउंटिंग सेंटर पर लागू होगा, जहां पोस्टल बैलेट की गिनती की जाती है। इस बदलाव से ये तय होगा कि सभी वोटों की गिनती सही तरीके से पूरी हो सके।
Leave a comment