चुनाव आयोग ने पंजाब के 12 राजनीतिक पार्टियों को भेजा नोटिस, मान्यता हो सकती है रद्द; जानें वजह

चुनाव आयोग ने पंजाब के 12 राजनीतिक पार्टियों को भेजा नोटिस, मान्यता हो सकती है रद्द; जानें वजह

Election Commission Notice: पंजाब में 12 राजनीतिक पार्टियों को एक साथ बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग की ओर से बहुजन समाज पार्टी, अपना पंजाब पार्टी सहित कई सियासी दलों को वार्षिक ऑडिटेड खाते जमा न करने की वजह से कारण बताओ नोटिस भेजा गया। आयोग ने इन पार्टियों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही 17 अक्टूबर, 2025 को इन पार्टियों के प्रमुखों को सुनवाई के लिए बुलाया है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पंजाब की 12 राजनीतिक पार्टियों को कारण बताओ नोटिस भेजा। ये कार्रवाई वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के वार्षिक ऑडिटेड खाते समय पर आयोग को जमा न करने के की जा रही है। इस मामले को लेकर 17 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे सुनवाई तय की गई है।

आयोग के दिशा निर्देशों

आयोग के दिशानिर्देशों के तहत सभी राजनीतिक दलों को चुनाव की घोषणा की तारीख से लेकर चुनाव पूरा होने की तारीख तक खर्च किए गए सभी चुनावी खर्च की जानकारी आयोग द्वारा निर्दिष्ट प्रोफार्मा में जमा करना जरूरी है। विधानसभा के आम चुनाव के मामले में यह विवरण चुनाव पूरा होने के 75 दिनों के अंदर और लोकसभा के आम चुनाव के मामले में 90 दिनों के अंदर जमा करना होता है।

किन पार्टियों को भेजा गया नोटिस

जिन पार्टियों को नोटिस मिला है उनमें अपना समाज पार्टी, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी, अपना पंजाब पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जय जवान जय किसान पार्टी, डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जनरल समाज पार्टी, सेहजधारी सिख पार्टी, समाज अधिकार कल्याण पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि लोकदल शामिल हैं।

इन लोगों का शामिल होना जरूरी

आयोग ने अब इन पार्टियों को एक मौका दिया है कि वे कारण बताएं कि प्रस्तावित कार्रवाई क्यों न की जाए। 17 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव/प्रमुख को अनिवार्य रूप से शामिल होना पड़ेगा। वहीं, अगर वह इस दौरान मौजूद नहीं रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

Leave a comment