Eknath Shinde Resigns: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, आज हो सकती है विधायक दल की बैठक

Eknath Shinde Resigns: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, आज हो सकती है विधायक दल की बैठक

Maharashtra CM Eknath Shinde Resigns: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही पूरे मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने उन्हें अगली सरकार के गठन होने तक सीएम पद पर बने रहने को कहा है।

अब बताया जा रहा है कि आज यानी 26 नवंबर को ही विधायक दल की बैठक हो सकती है। जिसमें विधायक दल के नेता को चुना जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने गेंद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पाले में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का फैसला अंतिम होगा।   

नतीजा आते ही शुरू हुई थी बयानबाजी                

बता दें कि 23 नवंबर को जैसे नतीजा महायुति के पक्ष में आया। उसके बाद सीएम पद को लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है। 23 नवंबर को मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा था कि, ये जरूरी नहीं कि जिस पार्टी को ज्यादा सीट मिली है। सीएम भी उसी पार्टी से बने। दूसरी तरफ 24 नवंबर को एनसीपी (अजित गुट) की बैठक हुई थी। बैठक के बाद छगन भुजबल ने कहा था कि अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं। हालांकि, इस सबके बीच देवेंद्र फडणवीस और भाजपा ने चुप्पी साध रखी है।   

महायुति को मिली ऐतिहासिक जीत                      

बता दें कि इस बारे के चुनाव में महायुति गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिली है। महायुति को 235 सीटें मिली है। जिसमें भाजपा को 132, शिवसेना( शिंदे गुट) को 57 और एनसीपी ( अजित गुट) को 41 सीट पर जीत मिली है। दूसरी तरफ एमवीए को 47 सीटें मिली है। जिसमें शिवसेना( उद्धव गुट) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी ( अजित गुट) को 10 सीटें मिली है। बता दें कि सरकार बनाने के लिए 145 सीटों पर जीत होनी चाहिए।        

Leave a comment